स्वदेशी मेले में काव्य पाठ ! News Post Kavygatha

9. स्वदेशी मेले में "साहित्य सृजन" द्वारा काव्य पाठ!

02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर साहित्य सृजन समूह की सहेलियों द्वारा बेतूल के स्वदेशी मेले में काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समूह की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा पाटनकर ने किया । सरस्वती पूजा के बाद कवयित्री संगीता राठौर ने एक गीत "सत्यम शिवम सुंदरम" के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद क्रमशः दीपा मालवीय, मीना चांदे, मीरा एंथोनी, विद्या निर्गुड़कर, आदि ने शानदार काव्य पाठ किया।



8. पद्मश्री ' मालती जोशी ' जी को..."सृजन साहित्य कुंज " की भाव भीनी श्रद्धांजलि🌹 15/05/24



सृजन साहित्य कुंज की सखियों का सौभाग्य है कि हमें पद्मश्री मूर्धन्य कहानीकार ,कथा वाचक आदरणीय मालती जोशी जी के आतिथ्य में वार्षिक कवि सम्मेलन करने का सुअवसर मिला।

स्वभाव से नम्र,अपनेपन से परि' पूर्ण,मातृत्व की मूरत मालती जी ' काकू ' संबोधन से भी हमारे बीच प्रसिद्ध थीं।जितनी सहजता से उन्होंने हमारे कार्यक्रम में आना स्वीकार किया ,उतनी ही सहजता से हम सभी को भरपूर प्यार दिया।

स्वर्णिम कलम की कलाकारा ने हम नवोदित सखियों की कविताओं पर अपने बहुमूल्य हस्ताक्षर देकर हमें अभिभूत कर दिया।आज जब हम उन बीते दिनों को याद करते हैं तो लगता है जैसे कल ही की तो बात है,जब उनसे मुलाकात हुई थी।उन्होंने हमारे आग्रह पर अपनी लघु कथाएं भी अपने वाचन के अनोखे अंदाज में सुनाई थी ।उनकी प्रस्तुति इतनी जीवंत थी कि श्रोतागण उसने खो गए थे ,सारे दृश्य आंखों के सामने आज फिर उनकी यादों को ताजा कर गए।

मालती जी का व्यक्तित्व आधुनिक युग में हमारे लिए ,आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रकाश पुंज की तरह है,जो हमारी राह प्रशस्त करता रहेगा।

सृजन साहित्य कुंज परिवार उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता है।

अंत में सिर्फ इतना ही कि..."एक सशक्त कलम थम गई ....पर छोड़ गईं अपनी स्वर्णिम कलम से सार्थक,संवेदनशील, जीवंत कथाएं हमारे आपके लिए।


7. अखिल भारतीय साहित्य परिषद का साहित्यकार मिलन समारोह 2024 सम्पन्न! 



          अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई द्वारा स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर बैतूल गंज में जिला साहित्यकार मिलन आयोजन 2024 आयोजित किया जिसमें जिले भर के 120 से अधिक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया इसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों में प्रसिद्ध पर्यावरण विद् जल प्रहरी भारत भारती के सचिव श्री मोहन नगर भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री दुर्गादास वीक जी वरिष्ठ चिंतक लेखक साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री श्री प्रवीण गुगनानी मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुनील पाल से प्रांत मीडिया प्रभारी नवल वर्मा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय पवार जिला अध्यक्ष पुष्पक देशमुख जिला महामंत्री धर्मेंद्र खाओ से गायत्री परिवार के संबंध में डॉक्टर कैलाश वर्मा एवं अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया पहले सत्र में प्रबोधन विषय पर भुवनेश्वर में आयोजित सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह में परम पूज्य सरसंघचालक माननीय डॉ मोहन भागवत जी के विचारों को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पांसे ने कहा की साहित्य अपने हित के साथ-साथ समाज का विहित करता है साहित्य की दिशा तय करना आवश्यक है साहित्य समाज को आगे की दिशा में ले जाने के लिए कार्य करें नवोदय के लिए मार्ग प्रशस्त हो यह साहित्य परिषद का कार्य है डॉक्टर कैलाश वर्मा जी ने पारिवारिक संस्कारों को लेकर साहित्य की रचना पर जोर दिया वहीं प्रवीण गुनगुना नहीं जी ने साहित्य का प्रदेश विषय पर अपना उद्बोधन रखा श्री मोहन नगर जी ने बड़े विस्तार से घर परिवार समाज देश प्रकृति और उसका साहित्य से संबंध विषय पर उद्बोधन दिया सांसद डीडी हुई के जीने उनके द्वारा लिखित पुस्तक आत्म संवाद के कुछ अंशु को उद्गृत करते हुए साहित्य को ज्ञान की परंपरा का संवाहक बताया। संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर श्री अजय पवार जी ने उनका जीवन परिचय और उनके किए हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के कवि लेखक साहित्यकार गजल कर सभी ने अपने-अपने श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत की उक्त कार्यक्रम में साहित्यकारों की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ताकि लोग बैतूल के साहित्य से परिचित हो सके कार्यक्रम गरिमा में एवं विशुद्ध साहित्य से उत्प्रोत रहा अंत में मंच संचालन श्री पुष्पक देशमुख ने एवं आभार क्रांति मीडिया प्रभारी श्री नवल वर्मा जी ने व्यक्त किया अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जिला इकाई द्वारा स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर बैतूल गंज में जिला साहित्यकार मिलन आयोजन 2024 आयोजित किया। जिसमें जिले भर के 120 से अधिक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया इसके पश्चात आमंत्रित अतिथियों में प्रसिद्ध पर्यावरण विद् जल प्रहरी भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर, सांसद श्री दुर्गादास उईके जी, वरिष्ठ चिंतक लेखक साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री श्री प्रवीण गुगनानी, मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुनील पान्से , प्रांत मीडिया प्रभारी नवल वर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय पवार, जिला अध्यक्ष पुष्पक देशमुख, जिला महामंत्री धर्मेंद्र खौसे , गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा  उपस्थित थे।



           कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया।  पहले सत्र में प्रबोधन सत्र में  भुवनेश्वर में आयोजित सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह में परम पूज्य सरसंघचालक माननीय डॉ मोहन भागवत जी के विचारों को समाज तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पांसे ने कहा की साहित्य अपने हित के साथ-साथ समाज का भी हित करता है,  साहित्य की दिशा तय करना आवश्यक है। साहित्य समाज को आगे की दिशा में ले जाने के लिए कार्य करें, नवोदित कलमकारों के लिए मार्ग प्रशस्त हो यह साहित्य परिषद का कार्य है। डॉक्टर कैलाश वर्मा जी ने पारिवारिक संस्कारों को लेकर साहित्य की रचना पर जोर दिया। वहीं प्रवीण गुगनानी  जी ने साहित्य का प्रदेय विषय पर अपना उद्बोधन रखा। श्री मोहन नागर जी ने बड़े विस्तार से घर परिवार समाज देश प्रकृति और उसका साहित्य से संबंध विषय पर उद्बोधन दिया। सांसद डीडी उईके जी ने उनके द्वारा लिखित पुस्तक आत्म संवाद के कुछ अंशों को उद्घत करते हुए साहित्य को ज्ञान की परंपरा का संवाहक बताया। संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर श्री अजय पवार जी ने उनका जीवन परिचय और उनके किए हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी।



         कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के कवि लेखक साहित्यकार गजलकारों सभी ने अपने-अपने श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत की।उक्त कार्यक्रम में साहित्यकारों की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई ताकि लोग बैतूल के साहित्य से परिचित हो सके । कार्यक्रम गरिमामयी एवं विशुद्ध साहित्य से ओत-प्रोत  रहा ।अंत में मंच संचालन श्री पुष्पक देशमुख ने एवं आभार प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री नवल वर्मा जी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


6. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया सांसद दुर्गादास उइके द्वारा लिखित एवं प्रहलाद परिहार द्वारा संपादित पुस्तकों का विमोचन!



      नई दिल्ली/बैतूल- बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दुर्गादास उइके, सांसद होने के साथ ही एक लेखक के रूप में भी ख्याति प्राप्त कर रहे है। श्री उइके द्वारा लिखित पुस्तक *आत्म संवाद* तथा "Talking To the Self" का विमोचन 19 दिसंबर दिन मंगलवार को नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया।

       श्री उइके ने बताया की उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी से अपनी पुस्तकों के विमोचन हेतु समय मांगा था । आज लोकसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुस्तको का विमोचन किया गया। श्री उइके ने अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में छपी इस पुस्तक की प्रतियां माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य गणों तथा संगठन के पदाधिकारियों को भी भेंट की।



       सांसद श्री उइके द्वारा लिखित पुस्तको का संपादन एवं अंग्रेजी अनुवाद बेतूल के श्री प्रहलाद परिहार ने किया है जिसे प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। आत्म संवाद पुस्तक में गीता का संक्षित्प भाष्य, शिष्य गुरु संवाद, सफलताओं के सिद्धांत, समाज के प्रति दायित्व, शांत मन सुख का आधार, ध्यान के लाभ, योग का अर्थ, सन्यासी धर्म, सृजेता निर्माण, वाणी का महत्व, जीवन में पूजन का महत्व, स्वावलंबन का महत्व, सोलह कलाओं का रहस्य तथा जीवन जीने की कला एवं ऐसे 85 से अधिक अध्यायो का सृजन श्री दुर्गादास उइके द्वारा किया गया है।



माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सांसद श्री दुर्गादास उइके को नवीन पुस्तको के लेखन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई

5. काव्यगाथा की संगीतमय बैठक संपन्न!  09/04 /2023



                        आज ''काव्यगाथा सांस्कृतिक मंच'' द्वारा संगीत प्रेमियों के लिए एक संगीतमय बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक का आव्हान मंच के श्री प्रहलाद परिहार द्वारा किया गया था। बैठक शाम चार बजे Vertex English Academy  आरम्भ हुई जिसमे विशेष रूप से श्री शिरीष पटेल, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री नित्यानंद बिस्वास, श्री दिनेश खांडेकर, श्री राजेश पचोलिया, श्री राजेश महतो, श्री राठौर , श्री रुपेश झरबड़े, श्रीमती सुनीता परिहार, श्रीमती निर्मला गोहिया, श्रीमती चंद्रभागा भुमरकर, श्रीमती कविता हिरानी, श्रीमती खांडेकर, राम धुर्वे, हेमू धुर्वे, ध्रुव खांडेकर, राकेश सराठे आदि उपस्थित थे। नीचे वीडियो में पेश है बैठक की कुछ  झलकियां - 



                                    इस संगीतमय बैठक में सभी ने एक के बाद एक पुराने और नए गीत प्रस्तुत किये और सभी लोगों ने इसका आनंद उठाया। आगे भी ऐसी बैठकें करते रहने के संकल्प के साथ यह बैठक समाप्त हुई।  कार्यक्रम में संगीत उपकरणों का संयोजन श्री राजेश पचोलिया ने किया और श्री शिरीष पटेल जी के आग्रह पर सभी ने अपना अपना परिचय दिया। संस्था के श्री प्रहलाद परिहार ने सभी का आभार प्रकट किया। 

Please click the next link to see the video of this program : ये रात ये चांदनी

  4. काव्य संध्या "अवंतिका 2023" संपन्न!  02/04/23

पिछले दिनों 1 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को बेतुल स्थित विश्वकर्मा मंदिर, गंज में भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया। काव्य संध्या का आोजन "सृजन साहित्य कुंज" की सखियों द्वारा किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्म कुमारी, बेतुल की बी के मंजू दीदी और विशेष अतिथि के रुप में सुश्री सृष्टि भार्गव (एस डी ओ पी, बेतुल) विशेष रूप से उपस्थित रहीं । ज्ञात हो कि "सृजन साहित्य कुंज" बेतुल जिले का एक साहित्यिक संगठन है जिसकी वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अरूणा पाटनकर, उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या निर्गुडक़र एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा देशपांडे हैं ।



इस कार्यक्रम संयोजन किया था श्रीमती मीरा एंथोनी जी ने और संचालन श्रीमती अरूणा पाटनकर और मुंबई से पधारी शिरीष लोढ़ा जी के वाह भाई वाह टी वी कार्यक्रम में भाग ले चुकी श्रीमती प्रार्थना पंडित मालवीय जी ने। कार्यक्रम में जिन अन्य कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया उनके नाम इस प्रकार हैं  श्रीमती सुमेधा सोमण, श्रीमती सरोजिनी कावले, श्रीमती माधवी ठाकुर, श्रीमती वी जी अशोक, श्रीमती मंजू लंगोटे प्रसाद, श्रीमती मीना चांदे, श्रीमती मधुबाला देशमुख आदि।



कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर रहा। विश्वकर्मा मंदिर समिति की ओर से सभी पधारी हुई कवयित्रियों का स्वागत किया गया। बीच में प्रार्थना जी की कविता "अहिल्या को तारने वाले वो मेरे श्रीराम है..." पर मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अतिथि एवं कवयित्रियां अत्यंत भावुक नज़र उठीं। हालांकि कोरोना के बाद में कार्यक्रम में श्रोताओं की उपस्थिति कुछ कम लगीं पर सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। (Report : Prahalad Parihar, Vertex English Academy, Betul)




कार्यक्रम के और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें: 

1. अवंतिका 2023

2. वो मेरे श्रीराम हैं


3. वार्षिक उत्सव संपन्न : Aim Success Coaching ! 29/03/23 

                    श्री राम धुर्वे सर द्वारा संचालित प्रतियोगी परीक्षाओं और ज़ुम्बा डांस क्लास के विद्यार्थियों का वार्षिक उत्सव 2023 तरंग मैरिज लॉन स्थित संस्था के हाल में संपन्न हुआ।  इसमें श्री प्रहलाद परिहार सर (Director : Vertex Spoken English Academy, Betul ) और डॉ सुमीत मदरेले विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्ज्वलन किया गया। फिर " इतनी शक्ति हमें देना दाता " गीत गाया गया।  इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन हुआ और विद्यार्थियों ने फैशन परेड / कैट वॉक का प्रदर्शन किया।



                    सभी उपस्थित जनों में बड़ा उत्साह था।  कार्यक्रम के दौरान गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए।  कुर्सी दौड़ जैसा खेल भी खेला गया जिसमे शालू मैडम (ज़ुम्बा डांस ) और देविका (प्रतियोगिता कोचिंग ) को दो अलग अलग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अतिथियों ने विजेताओं एवं विशेष प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की डांस के माध्यम से कैसे हम अपने आप को फिट और स्वस्थ रख सकते हैं। राम सर ने बताया की सभी अलग अलग तरह के कोर्सेस का टाइमिंग अलग अलग है। सुबह छः बजे फिटनेस क्लास लगती है, आठ बजे से प्रतियोगिता परीक्षाओं के विद्यार्थी आते हैं।  इस तरह दिन भर कुछ न कुछ चलता रहता है।  गर्मी के दिनों में समर कैंप में पेंटिंग, डांस, ड्राइंग, सिंगिंग और स्पोकन इंग्लिश आदि के कोर्स करवाए जायेंगे। कार्यक्रम में डांस क्लास के विद्यार्थियों में खास तौर पर सुजाता दीदी, रेणुका दीदी, प्रीती दीदी, शालू दीदी, नीतू दीदी, कमलावती दीदी, महाले दीदी, सुजाता  दीदी, रंजू दीदी, मंजू दीदी, कल्पना दीदी, आदि उपस्थित रहे और प्रतियोगी विद्यार्थियों  में देविका, अंशु, पूजा, उर्मिला, मुस्कान, सौरभ, रौशनी, आरती, महिमा, मनीषा, कनक, टीना, निरंजनी, चांदनी, आदि उपस्थित रहे और इन्होने पूरे कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया।

                    कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को स्वल्प आहार प्रदान किया गया और श्री राम धुर्वे सर ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। (Report : Prahalad Parihar 9977577255)       



2. हिन्दू नव वर्ष पर संगीत संध्या का आयोजन! २२/०३/२३







                                संस्कार भारती के माध्यम से श्रीमती विद्या निर्गुड़कर (पूर्व निदेशक : बैतूल रेडियो स्टेशन) जी के निवास स्थान पर एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे श्री दिनेश खांडेकर, श्री दिलीप रावत, श्रीमती जूही रावत (पंथी) डॉ कीर्ति साहू के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एवं ग़ज़लें प्रस्तुत की गई। तबले पर संगत दे रहे थे सूर्यांश वर्मा और दिलीपजी के लिए स्वयं श्री दिनेश खांडेकर जी। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से किया गया ।  विशेष उपस्थिति रही श्री के के चौबे सर और श्री निरगुड़कर जी की। कार्यक्रम के आरंभ में संस्कार भारती का ध्येय गीत एवं समापन पर सम्पूर्ण वन्दे मातरम गाया गया। साथ ही नीर्गुड़कर दंपत्ति द्वारा सभी कलाकारों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। उपस्थित श्रोताओं ने संगीत संध्या का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया। (रिपोर्ट : प्रहलाद परिहार)

नीचे वीडियो में पेश है कार्यक्रम की झलकियां !


कार्यक्रम संबंधी वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें :

संगीत संध्या : हिन्दू नव वर्ष

 1. "भोर के तारे 2023" काव्य संग्रह का विमोचन संपन्न! 04/03/23

          प्रिय मित्रों, आज माननीय सांसद महोदय श्री डी डी ऊईके जी के निवास स्थान पर उन्हीं के हाथों काव्य संकलन "भोर के तारे 2023" (क्षितिज की और) का विमोचन संपन्न हुआ! सुबह लगभग 9 बजे सांसद महोदय के निवास स्थान पर यह विमोचन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सांसद महोदय जी की बड़ी बिटिया अवंतिका ने दीप प्रज्वलित कर सभी को तिलक लगाया एवं सांसद महोदय ने अपने हाथों से इस बहुप्रतीक्षित किताब का विमोचन किया। 



          इस किताब में लगभग 40 लेखक, लेखिकाओं की रचनाएं उनके संक्षिप्त परिचय के साथ प्रकाशित की गईं हैं । इसमें बेतुल, मुलताई, हरदा, आमला, जबलपुर, इंदौर,एवं अन्य स्थानों के रचनाकार शामिल हैं। स्वयं सांसद महोदय का भी एक विशिष्ट लेख इसमें आरंभ में प्रकाशित है।

          इसमें शामिल सभी रचनाकारों को मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं। आगे साहित्य रचना का यह क्रम "काव्य गाथा साप्ताहिक"  नाम से Google (ब्लॉग) पर जारी रहेगा। आशा करता हूं आप सभी का अमूल्य सहयोग आगे भी इसी तरह प्राप्त होता रहेगा । इस अवसर पर विशेष रूप से श्री अशोक साहाने, श्री बसंत कव डे, श्री हीरेंद्र शर्मा, श्री राजू नागले, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कठिन कार्य को पूरा करने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का में एक बार पुनः धन्यवाद प्रेषित करता हूं । 

आप सबका मित्र :  प्रहलाद परिहार (संपादक)

काव्य गाथा साप्ताहिक का अत्यंत सुंदर डिजिटल वर्जन देखने के लिए आगे दी गई लिंक को क्लिक करें : काव्य गाथा साप्ताहिक


1. पुष्पा पटेल दीदी Vertex English Academy में "भोर के तारे" संकलन की अपनी प्रति प्राप्त करते हुए।



2. डॉ निरुपमा सोनी Vertex English Academy में " भोर के तारे " काव्य संकलन की अपनी प्रति प्राप्त करते हुए।


Comments

Popular posts from this blog

Salil Chowdhury Hit Songs सलिल चौधरी!

Kavygatha Music Club!

15 Most Popular Holi Songs from Hindi Cinema!