Posts

Showing posts with the label Filmy and non filmy songs

लोकप्रिय पुराने गीत : Popular Old Bollywood Songs!

Image
  लोकप्रिय पु राने गीत : Popular Old Songs!  1.आवाज दे के हमे तुम बुलाओ 2. ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां 3. ठहरिए होश में आ लूं तो चले जायेगा  4. रहें न रहें हम, महका करेंगे 5. वो जब याद आए, बहुत याद आए 6. बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरबानी 7. मुझे छू रही हैं तेरी गर्म सांसे 11. आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं 13. आवाज दे कहां है, दुनिया मेरी जवां है 15. तेरे ख्यालों में हम, तेरी ही बाहों में हम 16. जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां 17. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है 18. ओ हंसिनी, मेरी हंसिनी, कहां उड़ चली 19. ओ मेरे दिल के चैन 20. ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना 21. फूलों के रंग से, दिल की कलम से 22. रिमझिम गिरे सावन, मचल मचल जाए मन 23. रुक जाना नही तू कहीं हार के 24. पल पल दिल के पास, तुम रहती हो 25. एक हसीं शाम को दिल मेरा को गया 26. कलियों ने घूंघट खोले, हर फूल पे भौरा डोले 27. तुमने मुझे देखा, हो कर मेहरबा 28. छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए  29. ये जीवन है, इस जीवन का 31. पर्वतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है 32. जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना 33. मेरा रंग दे बसंती...