स्वदेशी मेले में काव्य पाठ ! News Post Kavygatha
9. स्वदेशी मेले में "साहित्य सृजन" द्वारा काव्य पाठ! 02 फरवरी 2025 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर साहित्य सृजन समूह की सहेलियों द्वारा बेतूल के स्वदेशी मेले में काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समूह की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा पाटनकर ने किया । सरस्वती पूजा के बाद कवयित्री संगीता राठौर ने एक गीत "सत्यम शिवम सुंदरम" के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद क्रमशः दीपा मालवीय, मीना चांदे, मीरा एंथोनी, विद्या निर्गुड़कर, आदि ने शानदार काव्य पाठ किया। 8. पद्मश्री ' मालती जोशी ' जी को..."सृजन साहित्य कुंज " की भाव भीनी श्रद्धांजलि🌹 15/05/24 सृजन साहित्य कुंज की सखियों का सौभाग्य है कि हमें पद्मश्री मूर्धन्य कहानीकार ,कथा वाचक आदरणीय मालती जोशी जी के आतिथ्य में वार्षिक कवि सम्मेलन करने का सुअवसर मिला। स्वभाव से नम्र,अपनेपन से परि' पूर्ण,मातृत्व की मूरत मालती जी ' काकू ' संबोधन से भी हमारे बीच प्रसिद्ध थीं।जितनी सहजता से उन्होंने हमारे कार्यक्रम में आना स्वीकार किया ,उतनी ही सहजता से हम सभी को भरपूर प्यार दिया। स्वर्णिम कलम क...