Kavygatha Online Magazine काव्यगाथा ऑनलाइन पत्रिका
काव्यगाथा २५/१०/२३ Kavygatha Online Magazine संपादकीय प्रिय मित्रों, आज काफी समय के बाद हम काव्यगाथा का यह अंक प्रकाशित कर पा रहे हैं । इसकी अनेक वजह हैं । जैसे कुछ समय का भाव और कुछ रचनाओं का की संख्या का कम आना। दोस्तों रचना और आनंद का यह संसार हमेशा हमारे साथ बना रहे इसके लिए मुझे आप लोगों के विषय विशेष सहयोग की आवश्यकता है । जब सूचना प्रकाशित की जाए तो आप समय निकालकर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपनी रचनाएं मुझे भेजें ताकि मैं उत्साहपूर्वक उन रचनाओं को संपादित करके काव्य गाथा के इस पोर्टल पर, इस वेबसाइट पर आप लोगों के लिए प्रकाशित कर सकूं और आप लोग उसे अपने मित्रों को भेज सकें। मित्रों यह बहुत ही कठिन समय है जब दुनिया में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है और संसार का हर व्यक्ति उसे प्रभावित है। हम भी उससे प्रभावित हैं। चाहे हम उसको जाने या ना जाने। दुनिया में दो बड़े युद्ध चल रहे हैं - एक सोवियत रूस और यूक्रेन के बीच और दूसरा इसराइल और हमास के बीच। पहला युद्ध अहंकार से संबंधित है और दूसरा युद्ध बुराई और अच्छाई के बीच का युद्ध है। हमको निर्णय करना है हम किसके साथ हैं। और जैसा कि आ...