Posts

Showing posts with the label Kavygatha Magazine

काव्यगाथा ऑनलाइन पत्रिका 30/08/23 / Kavygatha Magazine

Image
KavyGatha  Online Magazine 31/08/23 संपादकीय!        नमस्कार दोस्तों, बहुत दिनों बाद हम यहां पत्रिका प्रकाशित कर रहे हैं इस बीच काफी कुछ कारण रहे जिसके कारण यह पत्रिका हमने प्रकाशित नहीं की। कई बार तो लेखको की प्रविष्टियां इतनी कम थी कि एक पत्रिका के लिए पर्याप्त न थी और पिछले दिनों मैं व्यक्तिगत रूप से भी बहुत व्यस्त रहा। लेकिन आखिरकार आज हम यह पत्रिका निकल रहे हैं, पब्लिश कर रहे हैं। इसी बीच बहुत कुछ घटित हो चुका है । हमारे देश का चंद्रयान 3 सेटेलाइट चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतर चुका है और हम दुनिया के उन महान चार-पांच देशों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने चंद्रमा पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। देश विकास कर रहा है और हम भी विकास कर रहे हैं परंतु इसके साथ-साथ देश में धर्म जाति आदि को लेकर बहुत सारे उपद्रव भी हो रहे हैं। उपद्रव का तरीका वही पुराना है । कुछ लोगों को इस देश की पुरानी संस्कृति और सनातन संस्कृति पर ऐतराज है । नए-नए बयान नई-नई बातें लेकर वह आते रहते हैं । लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं । हमारे समाज को बांटने की कोशिश करते हैं । इतिहास को झ...