Posts

Showing posts with the label What is career Counselling? Why is career Counselling needed? Career Deciding Test!

सहीं कैरियर का चुनाव कैसे करें? What after board exams?

Image
 What is Career Counselling?  Why is Career Counselling needed?  What is Career Deciding Test? सहीं कैरियर का चुनाव कैसे करें?  How to choose right career? कैरियर काउंसलिंग क्या है?                 कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जो लोगों को एक  कैरियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जो लोगों को एक बेहतर करियर बनाने में या उन्हें अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल करने  में मदद करती है। इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को करियर काउंसलर कहा जाता है। इस काम को आसान भाषा में करियर कोचिंग या करियर डेवलपमेंट भी कहा जा सकता है।          करियर काउंसलिंग की मदद से लोगो को उनके करियर में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु उचित सलाह दी जाती है। करियर काउंसलिंग करने वाले विशेषज्ञ लोग होते हैं जो सफल करियर बनाने के लिए आपके अंदर के स्किल और जज्बे को पहचान कर अच्छा करियर ऑप्शन बताते हैं। कैरियर काउंसलर की मदद सभी लोग ले सकते हैं । इसकी मदद से आप नया करियर बना सकते हैं या जारी करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। करियर काउं...