Kavygatha Music Club!
काव्यगाथा म्यूजिक क्लब Kavygatha Music Club 01 मार्च 2025 दिन शनिवार को काव्यगाथा म्यूजिक क्लब की प्रथम एवं संक्षिप्त बैठक के साथ ही म्यूजिक क्लब का गठन संपन्न हुआ। इस बैठक में श्री प्रहलाद परिहार, श्री राजेश पचोलिया, श्री अशोक सहाने, श्री परमानंद तेमस्कर एवं श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में क्लब की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई, जिसके अनुसार इस क्लब के निम्नलिखित उद्देश्य हैं - 1. शौकिया गायकों, वादकों, कवियों और संगीत प्रेमियों को नियमित अभ्यास तथा मनोरंजन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मंच प्रदान करना। 2. गीतों, कविताओं एवं संगीत कला आदि के वीडियो बनाकर संस्था के अधिकृत यू ट्यूब चैनल kavygatha पर अपलोड करना जिससे आपकी कला एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचे। 3. समय समय पर किसी विशेष अवसर पर संगीत एवं काव्य पाठ के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करना। 4. संगीतमय संगठन "काव्यगाथा" के माध्यम से समाज, देश, एवं स्वयं के जीवन में आनंद का संचार करना। 5. कवियों एवं लेखकों की रचनाओं को संस्था की मासिक ऑनलाइन पत्रिका के माध्यम से प्रिंट फॉर्म में एक बड़े दर्शक वर्...