Kavygatha Music Club!
काव्यगाथा म्यूजिक क्लब
Kavygatha Music Club
01 मार्च 2025 दिन शनिवार को काव्यगाथा म्यूजिक क्लब की प्रथम एवं संक्षिप्त बैठक के साथ ही म्यूजिक क्लब का गठन संपन्न हुआ। इस बैठक में श्री प्रहलाद परिहार, श्री राजेश पचोलिया, श्री अशोक सहाने, श्री परमानंद तेमस्कर एवं श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में क्लब की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई, जिसके अनुसार इस क्लब के निम्नलिखित उद्देश्य हैं -
1. शौकिया गायकों, वादकों, कवियों और संगीत प्रेमियों को नियमित अभ्यास तथा मनोरंजन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मंच प्रदान करना।
2. गीतों, कविताओं एवं संगीत कला आदि के वीडियो बनाकर संस्था के अधिकृत यू ट्यूब चैनल kavygatha पर अपलोड करना जिससे आपकी कला एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचे।
3. समय समय पर किसी विशेष अवसर पर संगीत एवं काव्य पाठ के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करना।
4. संगीतमय संगठन "काव्यगाथा" के माध्यम से समाज, देश, एवं स्वयं के जीवन में आनंद का संचार करना।
5. कवियों एवं लेखकों की रचनाओं को संस्था की मासिक ऑनलाइन पत्रिका के माध्यम से प्रिंट फॉर्म में एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाना।
सदस्यता के लिए -
आप एक निश्चित वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करके क्लब के सदस्य बन सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए नंबर पर अभी कॉल करें -
1. Prahalad Parihar
9977577255
2. Rajesh Pacholiya
7692939494
3. Ashok Sahane
9755292979
4. Parmanand Themaskar
7000656151
नोट : 1. समय के साथ संगठन को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक एवं सकारात्मक उठाये जाते हैं। इसके लिए आपके पवित्र सुझाओं का सदैव स्वागत किया जाता है।
2. सदस्य बनने के ली गई सहयोग राशि के आधार पर सदस्य किसी विशेष प्रोग्राम में अपनी विशेष प्रस्तुति दे सकता है लेकिन प्रतियोगी होने के लिए उसे उस समय तय की गई सहयोग राशि अलग से जमा करनी होगी। धन्यवाद!
आपका मित्र : प्रहलाद परिहार
Kavygatha Regular
Membership Program!
1. Time : Daily 5 to 8 pm
2. Members can come any time for any long between 5 to 8.
3. Monthly fees : 500/-
4. Last Sunday of every month, a competition among members is organised in club.
5. A grand open Music Competition is organised once in a year.

Comments
Post a Comment