राष्ट्रीय युवा दिवस/योग दिवस : (Swami Vivekanand ) निबंध
12th January Birthday Special National Youth Day स्वामी विवेकानंद : सिस्टर क्रिस्टीन के विचार ! सिस्टर क्रिस्टीन, जिनका जन्म 17 अगस्त 1866 में तथा मृत्यु 27 मार्च 1930 में हुआ था, एक स्कूल टीचर थीं और स्वामी विवेकानंद की परम मित्र तथा शिष्या थीं। 24 फरवरी 1894 में डेट्रॉइट अमेरिका में पहली बार उन्होंने स्वामी विवेकानंद का व्याख्यान सुना था। उनसे प्रभावित होकर 1902 में वे भारत आईं और यहाँ एक स्कूल शिक्षिका और समाज सेविका के रूप में उन्होंने काम आरम्भ किया। 1911 में भगिनी निवेदिता की मृत्यु के बाद उन्होंने ''निवेदिता गर्ल्स स्कूल'' का प्रभार संभाला था। कुछ लोग मानते हैं कि स्वामीजी उन्हें अपनी बेटी मानते थे। सन् 1991 में रामकृष्ण मठ, नागपुर द्वारा प्रकाशित ''विवेकानंद साहित्य संचयन'' की प्रस्तावना में स्वामीजी के बारे में उनके जो विचार उल्लेखित हैं, वही में यहां प्रस्तुत कर रहा हूं ... ...