Posts

Showing posts with the label Betul

Hydrabadi Biryani Centre! हैदरबादी बिरयानी, बेतूल

Image
सबसे अच्छा बिरयानी सेंटर!  Best Biryani Centre ! हैदराबादी बिरयानी सेंटर, बैतूल   संक्षिप्त इतिहास :  दोस्तों , बैतूल में   "हैदराबादी बिरयानी सेंटर"  भाई   अब्दुल इमरान   द्वारा सन 2014  में आरम्भ किया है।  अब यह बैतूल की पहचान बन गया है, और धीरे धीरे पुरे प्रदेश में मशहूर होता जा रहा है। शुरुआत में थोड़ा रिस्पांस कम था लेकिन धीरे धीरे हमें पहचान मिलती गयी और आज बहुत अच्छा रिस्पांस है। रेस्टॉरेंट के मामले में आज  हैदराबादी बिरयानी  को लोगों ने गूगल और यू ट्यूब पर फाइव स्टार की रैंकिंग दे रखी है। इसके पहले इन्होने चार साल तक ग्वालियर शहर में इसी क्षेत्र में काम किया हैं।  अब्दुल इमरान का कहना है कि यदि ऐसे ही लोगों का प्यार मिलता रहा तो हम एक दिन पुरे देश में हैदराबादी बिरयानी का स्वाद पहुंचाएंगे।     वर्तमान में प्रदत्त सेवाएं :   आज  हैदराबादी बिरयानी सेंटर  को लोग शहर का  बेस्ट बिरयानी सेंटर  मानते हैं। पहले यह सेंटर बैतूल में  हॉकी ग्राउंड के पास स्थित था जिसके दाएं...