मदन मोहन के 32 हिट फिल्मी गीत / 32 Hit Filmy Songs of Madan Mohan
संगीतकार मदन मोहन के 32 हिट फिल्मी गीत! 32 Hit Songs of Musician Madan Mohan! संक्षिप्त परिचय : मदन मोहन कोहली जी का जन्म 25 जून 1924 को बगदाद में हुआ था जहाँ उनके पिता राय बहादुर चुन्नीलाल कोहली इराक़ पुलिस बल के अकाउंट जनरल के रूप में काम करते थे। उनकी माँ का नाम भगवन्ती कोहली था। सन 1932 में उनका परिवार अपने गृह नगर चकवाल (पंजाब) वापस आ गया। उनके पिता इसके बाद व्यवसाय की सम्भावना तलाशने बम्बई चले गए। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा लाहौर में हुई और वहीँ उन्होंने थोड़े समय के लिए किसी करतार सिंह से शास्त्रीय संगीत की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। जब उनका परिवार बम्बई शिफ्ट हो गया तो वहीँ बायकुला के सेंट मैरी स्कूल से हायर सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त की। मात्र ग्यारह वर्ष की उम्र में उन्होने आल इंडिया रेडियो में बच्चों के लिए प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने सन 1943 में सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में नौकरी कर ली। अगले दो साल तक द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होने तक उन...