क्षितिज के उस पार ! Unbelievable But True Love Story !
क्षितिज के उस पार ! प्यार की अविश्वसनीय परन्तु सच्ची कहानी ! यूगोस्लाविया गृहयुद्ध के बीच पनपी एक ऐसी अकल्पनीय प्रेम कहानी जिसे पढ़कर आप जान जायेंगे कि सच्चा प्यार किसे कहते हैं।! दोस्तों, आज जो कहानी मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ वह अकल्पनीय है परन्तु बिलकुल सच है। इस घटना का कैनवास अमेरिका और यूगोस्लाविया है जो आज सर्बिआ और बोस्निआ में विभाजित हो चुका है। यानि एक पूरी दुनिया। यह कहानी लिखी है एच इ पाशा ने और इसका घटनाक्रम सन 1993 का है। यह कहानी सन 2003 में महानगर कहानिया नामक पत्रिका में छपी थी। यहाँ इसे मैं अपनी याददास्त के आधार पर सुनाने की कोशिश कर रहा हूँ और मुझे पूरा यकीन है कि आज से पहले आपने ऐसी कहानी कभी नहीं पढ़ी या सुनी होगी। इसकी प्रत्येक घटना और हर पैराग्राफ अत्यंत आकर्षक है और आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। ...