साहिर लुधियानवी और उनके सदाबहार फिल्मी गीत ! / 50 Hit Songs of Sahir Ludhiyanvi
साहिर लुधियानवी और उनके सदाबहार फिल्मी गीत ! संक्षिप्त परिचय : साहिर का अर्थ होता है - ''जादूगर'' और शब्दों के इस जादूगर साहिर का जन्म 8 मार्च सन 1921 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। उनके बचपन का नाम अब्दुल हयी था। उनके पिता फज़ल मोहम्मद एक जमींदार थे और सामंती सोच रखते थे। उनकी कई पत्नियां थीं जिनमें से एक थी सरदार बेग़म जो साहिर की मां थीं। जब वे तेरह बरस के थे तो उनके माता पिता अलग हो गए। फिर उनकी माँ ने बड़ी मुश्किलों से उनका पालन पोषण किया। उनकी स्कूली शिक्षा लुधियाना के खालसा स्कूल स्कूल में हुई और सरकारी कॉलेज में उन्होंने पढाई की परन्तु बीच में ही वे किसी कारण अपनी माँ के साथ लाहौर जा बसे। परन्तु आज भी लुधियाना के कॉलेज में उनके नाम पर एक ऑडिटोरियम है और वहां के शिक्षक तथा विद्यार्थी उन्हें बड़ी मोहब्बत से याद करते हैं। साहिर को अपने शहर लुधियाना...