Posts

Showing posts with the label Where to find best Harmonium?

सबसे अच्छा और बजट वाला हारमोनियम कहां मिलेगा? Where to find best Harmonium?

Image
  सबसे अच्छा और बजट वाला हारमोनियम कहां मिलेगा? Where will one get best and affordable harmonium? दोस्तों,             भारत ही नहीं दुनियां में संगीत प्रेमियों के लिए '' हारमोनियम '' शब्द किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हारमोनियम सबसे पहले कहाँ बना ? यह कितने प्रकार का होता है ? आदि बारीक़ बातों पर हम किसी और ब्लॉग में बात करेंगे। फ़िलहाल तो जैसा ऊपर टायटल लिखा गया है कि आप जैसे संगीत प्रेमियों को सबसे अच्छा और सबसे उचित दामों पर हारमोनियम कहाँ मिलेगा इस बात का मैं जवाब देने जा रहा हूँ। मैं किसी और के अनुभव की बात नहीं करने जा रहा बल्कि मैंने बहुत तलाश और पूछ  ताछ के बाद जहाँ से एक अच्छा हारमोनियम प्राप्त किया मैं उसी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ।   (in picture Keshubhai and Sardarji)             दोस्तों , मैं बात कर रहा हूँ ''रजत हारमोनियम '' की जो सरदारजी की फैक्ट्री में पानीपत हरियाणा में बनता है।  मैंने ही नहीं बल्कि मेरे एक अनन्य मित्र जो कि संगीत के बहुत बड़े जानकर बल्कि एक बड़े...