Posts

Showing posts with the label Vastu Tips for Coaching or School

कोचिंग या स्कूल के लिए वास्तु टिप्स! Vastu Tips for Coaching or School!

Image
  स्कूल और कोचिंग के लिए वास्तु टिप्स ! Vastu Tips for Coaching! 1. कश्तियां बदलने से नहीं, दिशाएं बदलने से काम बन जाएगा । 2. रोज कोचिंग जाए, वहां बैठे, साफ सफाई करवाये, उसको चमकाएं जैसे सब कुछ ठीक चल रहा है । 3. ऑफिस टेबल की सफाई रखें और ऐसा वातावरण बनाएं जैसे सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है । 4. ध्यान करें । क्या कमी लगती है उसे दूर करने का प्रयास करें । 5. ब्लैक या वाइट बोर्ड नॉर्थ या ईस्ट दीवार पर शिफ्ट करें करने का प्रयास करें यह दक्षिण या पश्चिम में नहीं रहना चाहिए । 6. अपने संस्थान के डिस्प्ले बोर्ड पर लगे फोटोग्राफ यदि पुराने पड़ गए हैं तो उन्हें नए बनवाकर उसे डिस्प्ले बोर्ड पर दोबारा लगाएं और ऐसी जगह रखें कि वह आसानी से आने वालों को दिखाई दे और आप भी उसे देख सकें । 7. दीवारों को पेंट करके नया बनाएं, चमकाए, उन्हें बूढ़ा न होने दे। ना अपने आप को बूढ़ा महसूस करें ना अपने विचारों को ना ही अपने स्टाफ को और ना ही अपनी कोचिंग को बूढ़ा महसूस होने दें । 8. अपनी टेबल पर नई और अच्छी किताबें रखें । कोचिंग का विज्ञापन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट...