कोचिंग या स्कूल के लिए वास्तु टिप्स! Vastu Tips for Coaching or School!

 स्कूल और कोचिंग के लिए वास्तु टिप्स ! Vastu Tips for Coaching!



1. कश्तियां बदलने से नहीं, दिशाएं बदलने से काम बन जाएगा ।

2. रोज कोचिंग जाए, वहां बैठे, साफ सफाई करवाये, उसको चमकाएं जैसे सब कुछ ठीक चल रहा है ।

3. ऑफिस टेबल की सफाई रखें और ऐसा वातावरण बनाएं जैसे सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है ।

4. ध्यान करें । क्या कमी लगती है उसे दूर करने का प्रयास करें ।

5. ब्लैक या वाइट बोर्ड नॉर्थ या ईस्ट दीवार पर शिफ्ट करें करने का प्रयास करें यह दक्षिण या पश्चिम में नहीं रहना चाहिए ।

6. अपने संस्थान के डिस्प्ले बोर्ड पर लगे फोटोग्राफ यदि पुराने पड़ गए हैं तो उन्हें नए बनवाकर उसे डिस्प्ले बोर्ड पर दोबारा लगाएं और ऐसी जगह रखें कि वह आसानी से आने वालों को दिखाई दे और आप भी उसे देख सकें ।

7. दीवारों को पेंट करके नया बनाएं, चमकाए, उन्हें बूढ़ा न होने दे। ना अपने आप को बूढ़ा महसूस करें ना अपने विचारों को ना ही अपने स्टाफ को और ना ही अपनी कोचिंग को बूढ़ा महसूस होने दें ।

8. अपनी टेबल पर नई और अच्छी किताबें रखें । कोचिंग का विज्ञापन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट सीरीज करवाएं।

9. नए आइडियाज के साथ चलें। ऑफिस में बैठते समय आपका मुंह पूर्व या उत्तर की दिशा में हो । 

10. फर्श, दीवारें या फर्नीचर यदि पुराना पड़ रहा है तो उसे ठीक करवा लें या बदल दें । हिम्मत ना हारे ।

11. वास्तु के अनुसार चटकी हुई दीवारें, गिरता हुआ प्लास्टर, निकले हुए सरिए, यह सब नकारात्मक उर्जा उत्पन्न करते हैं इन्हें ठीक करें, नया लुक दें।

12. कोचिंग या स्कूल का बाहरी बोर्ड भी नया बनवाएं ताकि वह जवान लगे और आपकी संस्था भी बूढ़ी ना लगे।

आभार : डॉ आनंद भारद्वाज

Comments

Popular posts from this blog

Salil Chowdhury Hit Songs सलिल चौधरी!

Kavygatha Music Club!

15 Most Popular Holi Songs from Hindi Cinema!