4. काव्यगाथा पाक्षिक पत्रिका 15/06/23 Kavygatha Online Magazine
3. काव्यगाथा पाक्षिक पत्रिका Kavygatha Fortnight Magazine 15/06/23 काव्यगाथा ऑनलाइन पाक्षिक पत्रिका क्या है? यह हर पंद्रह दिन में यानी हर माह की 15 एवं 30 तारीख को प्रकाशित होने वाली ऑनलाइन पाक्षिक पत्रिका है। जिसकी सामग्री लिखित, फोटो, एवं वीडियो, के रूप में पब्लिश की जाती है। इसे दुनियां में कहीं भी google या blogger या chrome पर खोला जा सकता है, भेजा जा सकता है और पढ़ा जा सकता है। यह स्थाई रूप से ब्लॉग पर मौजूद रहती है आप जब चाहें इसे देख पढ़ सकते हैं और दूसरों को भी पढ़वा सकते हैं। यदि आप इस ऑनलाइन पत्रिका के सदस्य बनते हैं तो आपका वीडियो फ्री में हमारे इसी नाम के यू ट्यूब चैनल पर भी पब्लिश किया जा सकेगा। पत्रिका से जुड़ने के लिए संपर्क करें - 09977577255 ( सम्पादकीय : प्रहलाद परिहार ) दोस्तों, kavygatha काव्यगाथा का यह चौथा अंक आपके सा...