Kavy Sandhya काव्य संध्या "आसावरी 2025 संपन्न
💐💐आसावरी 2025💐💐
सृजन साहित्य कुंज बैतूल महिलाओं की एकमात्र साहित्यिक संस्था 2007 से अनवरत🌹🌹
स्थानीय ब्रह्म कुमारी आश्रम में बीते रविवार 16/11/2025 को काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री वासु कनौजिया IFS सीसीएफ बैतूल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी । जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी सृजन सखियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया एवं शुभकामनाएं दी
विशेष अतिथि के रूप में कंचन श्री तिवारी पीजीटी हिंदी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला मौजूद थी, जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से साहित्य सृजन की संध्या में समा बांध दिया । हमारे प्रेरणा स्रोत जिनके सानिध्य में हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया वह सीनियर राजयोग टीचर बीके मंजू दीदी से भी हमें आध्यात्मिक प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीरा एंथोनी जी एवं अध्यक्ष श्रीमती अरुणा पाटणकर जी उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या निरगुड़कर कर जी एवं कोषाध्यक्ष डॉक्टर माधवी ठाकुर आजी ने कार्यक्रम को सफलतम बनाने का अद्भुत प्रयास किया🌹🌹
सृजन सखी विद्या निरगुड़कर जी की पुस्तक ' अपराजिता ' का विमोचन सृजन साहित्य के कार्यक्रम की विशेषता थी। इस किताब के संपादक श्री प्रहलाद परिहार को संगठन ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा ज्ञानपथ प्रकाशक की ओर से एक विशेष मोमेंटो भी उन्हें प्रदान किया गया। जो यह बताता है कि कार्यक्रम अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है।
हमारी सृजन सखी संगीता राठौर जी ने कार्यक्रम में स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं ब्रह्मकुमारी बहनों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सभी सृजन सखियों श्रीमती मीरा एंथोनी, श्रीमती अरुणा पाटणकर ,श्री मती माधवी ठाकुर ,श्रीमती सरोजिनी कावले,श्री मती विद्या निर्गुढकर श्रीमती विजी अशोक, श्रीमती मीना चांदे, श्रीमती मधुबाला देशमुख, श्रीमती दीपा मालवी, श्रीमती ललिता कोसे, श्रीमती चित्रा धोटै इन सभी सखियों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया एवं एकमात्र महिला साहित्यिक संस्था के द्वारा समाज देश में अपनी कविताओं के माध्यम से अपने संदेश भी पहुंचाएं।
मंच संचालन विजी अशोक और अरुणा पाटणकर द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से किया गया।आभार प्रदर्शन संयोजिका मीरा एंथोनी द्वारा किया गया ।

Comments
Post a Comment