लता मंगेशकर और उनके लोकप्रिय गीत ! Lata Mangeshkar Biography!
Lata Mangeshkar
1. एक राधा एक मीरा
2. नैना बरसे रिमझिम रिमझिम
3. क्या जानू सजन
4. रुके रुके से कदम
5. रंगीला रे तेरे रंग में
6. बाहों में चले आओ
7. आज फिर जीने की तमन्ना है
8. आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल हमे
9. ओ बसंती पवन पागल
10. छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
11. ऐ मालिक तेरे बंदे हम
12. पिया तोसे नैना लागे रे
13. हमने देखी है इन आंखों की महकती खुशबू
14. जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं
15. मेरा परदेसी ना आया
16. तुमको पिया दिल दिया
17. वो भूली दास्तां लो फिर याद आ गई
18. मेरी जान मेरी जान प्यार किसी से
19. रात का समा झूमे चंद्रमा
20. कितने दिन आंखे तरसेंगी
21. मुझे घेर लेते हैं बाहों के साए
22. दो दिल टूटे दो दिल हारे
23. सपनों में अगर मेरे तुम आओ
24. तुम्हें देखती हूं तो लगता है ऐसे
25. लग जा गले के फिर ये हंसी रात
26. होठों में ऐसी बात मैं दबा के चली आई
27. ओ घटा सावरी थोड़ी थोड़ी बावरी
28. सुनियो जी अरज म्हारी बाबुला हमार
29. यारा सिली सिली
30. तू चंदा मैं चांदनी
31. रैना बीती जाए
32. रस्मे उल्फत को निभाएं तो निभाएं कैसे
33. माई री मैं का से कहूं
34. खेलो ना मेरे दिल से
35. दिल हुम हुम करे डर जाए
36. हवा में उड़ता जाए (बरसात)
37. तुम न जाने किस जहाँ में (सजा)
38. ये जिंदगी उसी की है (अनारकली)
39. मन डोले मेरा तन डोले (नागिन)
40. मोहे भूल गए साँवरिया (बैजू बावरा)
41. जाएँ तो जाएँ कहाँ (टैक्सी ड्राइवर)
42. ज्योति कलश छलके (भाभी की चूड़ियाँ)
43. अल्लाह तेरो नाम (हम दोनों)
44. पंख होते तो उड़ आती रे (सेहरा)
45. सत्यम शिवम् सुंदरम
46. रोज शाम आती थी मगर ऐसी ना थी
47. आज दिल पे कोई जोर चलता नहीं
48. मैं हूं खुशरंग हीना
49. सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
50. ये दामन अब ना छूटेगा
51. चलते चलते यूंही कोई मिल गया था
52. मौसम है आशिकाना
53. है तेरे साथ मेरी वफ़ा
54. अजनबी कौन हो तुम
55. जरा सी आहट होती है
56. दिल तो है दिल
57. आसा हुन दुर जाना ये दिन रह गए थोड़े
58. शीशा हो या दिल हो, आखिर टूट जाता है
59. आज सोचा तो आंसू भर आए
60. फैली हुई हैं सपनों की बाहें
लता मंगेशकर के लोकप्रिय युगल गीत!
1. दिल पुकारे आरे आरे
2. तुझे जीवन की डोर से
3. वो है जरा खफा खफा
4. बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
5. यह पर्वतों के दायरे ये शाम का धुआं
6. नी सुल्ताना रे प्यार का मौसम आया
7. बागों में बहार है
8. तेरी बिंदिया रे
9. ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
10. जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
11. तस्वीर तेरी दिल में जिस दिन से उतारी है
12. छुप गए सारे नजारे
13. सौ साल पहले हमे तुमसे प्यार था
14. पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
15. ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं
16. मुझे कितना प्यार है तुमसे
17. दिल तेरा दीवाना है सनम
18. आवाज देकर हमें तुम बुलाओ
19. मैं चली मैं चली पीछे पीछे जहां
20. रिमझिम के गीत सावन गाए
21. झिलमिल सितारों का आंगन होगा
22. यूं ही तुम मुझसे बात करती हो
23. वादा करले साजना
24. दिन सारा गुजारा तोरे अंगना
25. तुम गगन के चंद्रमा हो
26. मैं एक चोर तू मेरी रानी
27. मैं चली मैं चली देखो प्यार की गली
28. वो मेरे सनम वो मेरे सनम
29. मुझे छू रहीं हैं तेरी गर्म सांसे
30. मैं तेरे प्यार में पागल ऐसे

Comments
Post a Comment